• Web Stories
  • Notification
  • Entertainment
  • New Releases

Trending News

  • Latest Report
  • Ranbeer Kapoor
  • Refrigerators Under 25,000
  • Shahrukh Khan
  • Pankaj Tripathi Move

International Day of Peace 2024: कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस? जानें इतिहास, थीम और महत्व

International Day of Peace 2024: कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस? जानें इतिहास, थीम और महत्व

  • Google News

International Day of Peace 2024: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस शांति, अहिंसा और संघर्षों के समाधान के लिए मनाया जाता है। यह हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिवस हमें एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने, सहिष्णुता को बढ़ावा देने और एक शांतिपूर्ण दुनिया को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दिन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर शांति की स्थापना करना है और शांति के लिए किये गए प्रयासों को समर्थन करना है। आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास, थीम और महत्व। 

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1981 में की गई थी। इसे अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की सुदृढ़ीकरण के लिए समर्पित किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस युद्धविराम और अहिंसा के सिद्धांतों का पालन करने के लिए भी मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2024 की थीम

संयुक्त राष्ट्र हर साल इस दिन के लिए एक खास थीम तय करता है, जो उस वर्ष की प्रमुख वैश्विक चुनौतियों को उजागर करती है। साल 2024 की अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम “Cultivating a Culture of Peace.” "शांति की संस्कृति का विकास करना" है। 21 सितंबर को शांति दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि इस दिन दुनियाभर के लोग युद्ध और हिंसा से दूर रहकर शांति का संदेश फैलाएं।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का महत्व

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का बहुत महत्व है। इस दिन को युद्ध, आतंकवाद, और सामाजिक संघर्षों को का करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन शांति और सुलह पर जोर देता है। यह दिन दुनिया भर में शांति प्रयासों के प्रति जागरूकता फैलाने और शांति स्थापना की प्रक्रिया में योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करता है। शांति दिवस पर कई संगठनों, स्कूलों और समुदायों द्वारा दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन शांति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोगों को जागरूक किया जाता है। यह दिन न्याय और मानवाधिकारों पर भी ज़ोर देता है।

Related Videos

IND vs BAN : 58 रन बनाते ही कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर ...

विश्व शांति और भारत पर निबंध Essay on World Peace & India in Hindi

विश्व शांति और भारत पर निबंध Essay on the World Peace and India in Hindi

इस लेख में हमने विश्व शांति और भारत पर निबंध (Essay on the World Peace and India in Hindi) हिंदी में लिखा है। अगर आप विश्व शांति में भारत की योगदान तथा भारत की जरूरत जैसे मुद्दों वाले निबंध की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है।

Table of Contents

प्रस्तावना (विश्व शांति और भारत पर निबंध Essay on the World peace and india in Hindi)

भौगोलिक आधार पर इंसानों ने अपने अनुकूल रहने के लिए जगह का निर्माण किया। जब वे समूह में रहने लगे तो उसे कबीले का नाम दिया गया लेकिन जब समूह बेहद ही बड़ा हो गया तो उसे एक देश का नाम दे दिया गया। देशों के समूह को विश्व कहा जाता है।

पूरी दुनिया में एकमात्र भारत ऐसा देश है जिसने सभी धर्मों तथा संप्रदाय के लोगों को आश्रय दिया। यहां पर आने वाले लोग भी यहां के होकर रह गए।

भारत एक ऐसा देश है जिसने कभी विस्तार वादी नीति के लिए किसी पर हमला नहीं किया या किसी धर्म का प्रचार करने के लिए किसी पर शारीरिक या मानसिक दबाव नहीं बनाया।

भारत ने हमेशा ही विश्व में शांति का संदेश दिया है। भारत से ही दुनिया में शुद्ध संस्कृति का प्रचार हुआ। दुनिया में जितने भी ज्ञान का प्रसार हुआ वह सब भारत से ही हुआ है।

भारत लंबे समय तक स्वयं आजादी के लिए संघर्ष करता रहा है लेकिन कभी भी किसी देश पर हमला नहीं किया। आज के समय में विश्व शांति के लिए भारत की आवश्यकता सबसे ज्यादा है।

भारत को विश्व गुरु इसलिए कहा जाता था कि भारत सत्य तथा शांति का उद्गम स्थल रहा है। भारत में जन्मे महापुरुषों के कर्मों का केंद्र जन कल्याण तथा विश्व कल्याण ही रहा है।

विश्व शांति में भारत का योगदान India’s Contribution to World Peace in Hindi

बृहस्पति शास्त्र में भारतवर्ष की बहुत ही आकर्षक परिभाषा बताई गई है। इस परिभाषा को सभी इतिहासकार एकमत से मान्यता देते हैं। बृहस्पति शास्त्र कहता है कि।

“हिमालयं समारभ्य यावद् इंदु सरोवरम् तं देवनिर्मितं देशं हिन्दुस्थानाम प्रचक्षते”

हिमालय से शुरू होकर हिंद महासागर तक फैली हुई पवित्र भूमि जिसका निर्माण देवताओं ने किया है ऐसी भूमि को हिंदुस्थान या हिंदुस्तान कहा जाता है।

इतना विशाल राष्ट्र होने के बावजूद भी भारत ने सभी को शांति का संदेश दिया तथा सभी के विकास में भरपूर योगदान दिया।

भारत की भूमि से जन्मे महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर और गुरु नानक देव ने जग को शांति का संदेश दिया। उन्होंने जनसमूह को सत्य तथा धर्म की रक्षा के लिए संगठित किया।

वे सभी जगह जगह जाकर लोगों को दया करुणा तथा शांति का संदेश दिया करते थे। बहुत से जगह उन्हें सम्मान मिलता था लेकिन उसके साथ उन्हें काफी जगह अपमान भी मिलता था। इसके बाद भी उन्होंने आजीवन सत्य तथा शांति का मार्ग नहीं छोड़ा।

आज पूरी दुनिया दो भागों में बट चुकी है एक तरफ अमीर तथा विकसित देश तथा दूसरी ओर गरीब तथा विकासशील देश आते हैं।

लेकिन ज्यादातर युद्ध इन विकसित देशों के बीच ही हुए हैं। चाहे वह प्रथम विश्वयुद्ध हो या द्वितीय विश्व युद्ध। संपन्न देश अपनी ताकत के दम पर अन्य देशों को दबाने तथा शोषित करने में यकीन रखते हैं। 

लेकिन एक समय पर विश्व का सबसे अमीर देश माना जाने वाला भारत ने कभी भी किसी के खिलाफ पहले युद्ध नहीं छेड़ा।

आज धनवान देश धन के दम पर सब कुछ हथिया लेने के चक्कर में हैं। आज इन देशों ने इतने खतरनाक हथियार या गोली बारूद का जखीरा खड़ा कर लिया है जिसके माध्यम से पूरी दुनिया का आठ बार नाश किया जा सकता है।

लेकिन भारत देश आज भी विश्व शांति के लिए अपना पूरा योगदान दे रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना काल है। जिसमें पूरी दुनिया भयभीत होकर अपनी दवाओं को अपने लोगों के बीच तक नियंत्रित कर दिया था। तो वही दूसरी ओर भारत अपने पड़ोसी तथा अन्य गरीब देशों को मुफ्त में दवाइयां तथा वैक्सीन मुहैया करवा रहा था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक पहल के रूप में गरीब देशों को मुफ्त में वैक्सीन बांटने का कार्यक्रम शुरू किया था लेकिन विश्व के संपन्न देश डब्ल्यूएचओ को वैक्सीन देने से मना कर दिया लेकिन भारत डब्ल्यूएचओ को अकेले के दम पर तीस प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीन मुहैया करवाया।

जब-जब विश्व को आवश्यकता पड़ी है तब तक भारत ने दुनिया की मदद की है। लेकिन जब बात भारत की सुरक्षा की आती है तो विश्व के अन्य संपन्न देश स्वार्थ वश अपना मुंह फेर लेते हैं।

विश्व शांति की जरूरत क्यों? Need for World Peace in Hindi

सबसे बड़े उदाहरण के रूप में भारत का पड़ोसी देश चीन है।  जिसने अपनी ताकत के दम पर छोटे-छोटे देशों को अपने कब्जे में ले लिया है और जिसने महामारी के समय में भी अपने विस्तार वादी नीति को जारी रखा।

दूसरे उदाहरण के रूप में हाल में ही हुए तुर्की के पड़ोसी देश अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच हुआ भयंकर युद्ध है। एक छोटी सी जमीन के लिए दोनों देशों ने हजारों जाने ली। सबसे महत्वपूर्ण बात की इन दो छोटे देशों के युद्ध में संपन्न देश अपना व्यवसायिक फायदा खोजने में लगे थे।

लेकिन दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सैन्य सेना और जानी-मानी आर्थिक शक्ति होने के बावजूद भी भारत ने कभी किसी भी देश को धमकी तक नहीं दी। इसलिए आज विश्व शांति के लिए भारत की जरूरत बहुत ही ज्यादा है।

आज दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी हुई है। ऐसा कहा जा सकता है कि दुनिया के विनाश के रूप में सिर्फ एक उंगली की दूरी है। दुनिया की कमान भारत जैसे देश के हाथ में होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि भारत ही दुनिया को सच्चाई तथा अहिंसा का असली पाठ पढ़ा सकता है।

विश्व शांति दिवस World Peace Day in Hindi

हर वर्ष 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर कोई आपस की बैर भूल कर भाईचारे की भावना कायम करता है।

कहा जाए तो शांति के बिना जीवन का कोई आधार ही नहीं है। वैसे आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में युद्ध विराम या संघर्ष में ठहराव के लिए किया जाता है।

शांति दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम करना और अंतरराष्ट्रीय संघर्षों और झगड़ों पर विराम लगाना है।

निष्कर्ष  Conclusion

इस लेख में आपने विश्व शांति और भारत पर निबंध (Essay on the World Peace and India in Hindi) पढ़ा आशा ही आलेख आपको सरल लगा हो। अगर इस लेख के माध्यम से आपकी सहायता हुई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

विश्व शांति और समझ दिवस (साल 23 फरवरी)

दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी समझ और सद्भावना पर जोर देने के हर साल 23 फरवरी को  विश्व शांति और समझ दिवस ( World Peace and Understanding Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया में प्रेम-भाईचारा और शांति को बनाए रखना है। अविश्वास समाज को गलतफहमी , विद्रोह , लड़ाई और संघर्ष की ओर ले जाता है। समाज में एकजुटता की भावना को बनाए रखने के लिए शांति और समझ होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हिंसा से रहित दुनिया में शांति लाने के उद्देश्य के लिए हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। इस दिवस पर दुनिया भर के देशों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

विश्व शांति और समझ दिवस के उद्देश्य

हिंसा या क्रूरता से रहित दुनिया के निर्माण व विश्व में शांति लाने के उद्देश्य के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। दुनिया में शांति और समझ पैदा करना पूरी मानव जाति का कर्तव्य है। समाज में समझ से ही शांति स्थापित की जा सकती है। इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्तकता है। इसके विपरित यदि, पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे को घृणा और नफरत की दृष्टि से देखेंगे तो उसका परिणाम युद्ध औऱ विनाश के रूप में सामने आएगा। संघर्ष, अविश्वास, गलतफहमी और विद्रोह समजा को बांटता है और उसे एक अन्नत संघर्ष की खाई में धकेल देता है। इसलिए समाज में विश्वास और शांति स्थापित करने के लिए सभी मनुष्यों को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोगी के रूप में कार्य करना होगा।

UPSC अपने उम्मीदवारों से अक्सर इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय दिवसों और संगठनों के बारे में प्रश्न पूछते रहती है। इसलिए IAS प्रारंभिक परीक्षा के करेंट अफेयर्स के सेक्शन में इस विषय से संबंधि प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

नोट: UPSC 2023 परीक्षा नजदीक आ रही है , इसलिए अपनी तैयारी को बढ़ाने के लिए BYJU’s के The Hindu Newspaper के दैनिक वीडियो विश्लेषण का उपयोग करें।

आप अपनी IAS परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले UPSC Prelims Syllabus in Hindi को गहराई से समझ लें और उसके अनुसार अपनी तैयारी की योजना बनाएं।

विश्व शांति और समझ दिवस का इतिहास

विश्व में शांति और समझ की भावना विकसित करने को लेकर 23 फरवरी 1905 को पहली रोटरी बैठक हुई थी। इसके लिए शिकागो शहर की यूनिटी बिल्डिंग के रूम नंबर 711 में पॉल हैरिस , गुस्तावस लोएहर , सिल्वेस्टर शिएले और हीराम शोरे लोहर जैसी हस्तियां एकत्रित हुई थी। अटॉर्नी पॉल हैरिस एक पेशेवर संघ बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह सभा बुलाई थी। इन हस्तियों के मिलने के स्थान “रोटेट” होते रहते थे इसलिए हैरिस , गुस्तावस लोहर , सिल्वेस्टर शिएले और हीराम शौरी ने अपने इस क्लब का नाम रोटरी क्लब रखा था।

बाद में इस क्लब में मानवीय मूल्यों के लिए अपनी इच्छा साझा करने वाले लोगों का समूह जुड़ता गया। हालांकि रोटरी क्लब ने औपचारिक रूप से साल 1922 में ‘ रोटरी इंटरनेशनल ’ नाम को अपनाया था। विश्व शांति और समझ दिवस दुनिया के सबसे बड़े धर्मार्थ संगठनों में से एक के निर्माण की वर्षगांठ की याद दिलाता है। इस संगठन की स्थापना की याद में हर साल ‘ विश्व शांति और समझ दिवस ‘  मनाया जाता है।

इस साल विश्व शांति और समझ दिवस की 117वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इन वर्षों के दौरान पूरी दुनिया ने विश्व शांति और सद्भावना को लेकर लंबा रास्ता तया किया है। वहीं दुनिया भर के लोगों में सद्भावना , शांति और समझ विकसित करने के लिए अभी और लंबा रास्ता तय करना है।   

नोट: यह विषय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनो दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए आईएएस परीक्षा में इस विषय के बारे में बुनियादी तथ्य पूछे जा सकते हैं।  

नोट: करेंट अफेयर्स पर प्रश्नोत्तरी का अभ्यास करने के लिए आप संलग्न लिंक पर जा सकते हैं।

विश्व शांति और समझ दिवस का महत्व

दुनिया भर के लोगों के बीच शांति और सामान्य समझ को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिवस पर दुनिया में शांति और समझ विकसित करने के लिए प्रयासों को बढ़ावा दिया जाता है। दुनिया भर में लोगों और राष्ट्रों के बीच शांति और संघर्षों के बीच प्रचलित गलतफहमी को देखते हुए इस दिवस का  महत्व और बढ़ जाता है।

नोट: नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi के साथ खुद को अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें , यहां हम प्रमुख जानकारियों को आसानी से समझ में आने वाले तरीकों से समझाते हैं।

UPSC की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों और तिथियों की सूची प्राप्त करने के लिए , लिंक किए गए लेख पर जाएं।

पेशे से वकील पॉल हैरिस ने साल 1905 में अमरीका के शिकागो अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रोटरी की स्थापना की। इसी के साथ रोटरी दुनिया का सबसे पहला सेवा संगठन बना था। आज रोटरी इंटरनेशनल पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है। यह दुनिया में उच्च नैतिकता को बढ़ावा देने और शांति और सद्भावना की स्थापना के लिए काम करता है। यह संगठन जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव किए बिना सबको सदस्य बनाने का मौका देती है।

दुनिया में 32000 से अधिक रोटर क्लब हैं, जिसमें 13 लाख से अधिक सदस्य हैं। दुनिया के करीब 163 देशों में फैले ये सदस्य रोट‌री इंटररनेशनल संस्था के आधार स्तंभ है। इस क्लब के सदस्य, क्लब द्वारा निर्धारित समय पर सप्ताह में एक बार मिलते हैं। रोट‌री क्लब से जुड़े सदस्यों को रोटेरियंस कहा जाता हैं। इससे जुडे सद्स्य कुछ खास अवसरो पर एक लेपल पिन पहनते हैं, जिसके द्वारा इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। रोटरी इंटरनेशनल का आधिकारिक लोगो रोटरी व्हील है  और इसका आदर्श वाक्य है सेवा स्व से ऊपर।  

रोट‌री क्लब अपने सदस्यों को, स्थानीय क्लबों के स्तर पर किए गए कार्यों से, स्थानीय और विश्व समुदाय की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। इसका ध्येय है- सत्य, न्याय, लोगों के बीच संबंधों में सुधार और विश्व शांति। 

, सद्भावना व शान्ति को व्यापारिक व व्यावसायिक गतिविधियों के सहारे से बढ़ावा देना जो सेवा भावना से ओतप्रोत हों।

  सम्बंधित लिंक्स:

Leave a Comment Cancel reply

Your Mobile number and Email id will not be published. Required fields are marked *

Request OTP on Voice Call

Post My Comment

international peace day essay in hindi

IAS 2024 - Your dream can come true!

Download the ultimate guide to upsc cse preparation, register with byju's & download free pdfs, register with byju's & watch live videos.

Hydroponics: The Future of Sustainable Agriculture

Nasa dart mission [hindi]:क्‍या है एस्टेरॉयड डाइमॉरफस जिससे टकराया नासा का अंतरिक्ष यान जानिए सबकुछ, prof. satish dhawan birth anniversary: आइए जानते हैं भारत को आसमान के पार ले जाने वाले रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन के बारे में, world heart day 2024 [hindi] | क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हार्ट डे, क्या है इसका इतिहास और महत्व.

Tube Light Talks

Hydroponics The Future of Sustainable Agriculture

विश्व ओज़ोन दिवस 2024

World Rose Day 2021 [Hindi] जानिए कब और कैसे हुई वर्ल्ड रोज डे की शुरुआत

World Rose Day 2024: जानिए क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड रोज डे?

International peace day in hindi: जानिए कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की शुरुआत.

International Peace Day in Hindi जानिए कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की शुरुआत

International Peace Day in Hindi: आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है विश्व शांति दिवस, जानिए कैसे हुई थी इस खास दिन की शुरुआत ।

Table of Contents

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मुख्य बिंदु

  • विश्व शांति दिवस 2024 (International Peace Day in Hindi)
  • जानिए कैसे हुई थी इस खास दिन की शुरुआत
  • क्या है अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का मुख्य उद्देश्य

1981 में UN में हुआ था प्रस्ताव पारित

  • क्या है इस साल अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ने भी दिया था शांति का मूल मंत्र

  • विश्व शांति दिवस के मौके पर आसमान में उड़ाए जायेंगे “शांति दूत”

कबीर परमेश्वर जी की भक्ति करने से ही मिल सकती है पूर्ण शांति

कैसे हुई थी international peace day खास दिन की शुरुआत.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व शांति दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों में आपस में समन्वय एवं भाईचारे कायम रखने के लिए इस खास दिन की शुरुआत हुई थी। इस दिन सफेद कबूतरों को खुले आसमान में शांतिदूत के तौर पर उड़ाकर शांति का संदेश दिया जाता है।

■ यह भी पढ़े: Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर Short निबंध (Essay)

अंतरराष्ट्रीय विश्व शांति दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (न्यूयॉर्क) में संयुक्त राष्ट्र शांति की घंटी बजाकर की जाती है। इस घंटी के एक तरफ लिखा है कि विश्व में सदैव शांति बनी रहे यह घंटी अफ्रीका महाद्वीप को छोड़कर बाकी सभी महाद्वीपों के बच्चों के द्वारा दान किए गए सिक्कों से बनाई गई थी। खास बात यह है कि जापान के यूनाइटेड नेशनल एसोसिएशन के द्वारा इस घंटी को तोहफे में दिया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का इतिहास (International Peace Day History)

दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को मनाए जाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने 1981 में की थी. जिसके बाद पहली बार इसे साल 1982 के सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया गया था. जिसके बाद 1982 से लेकर साल 2001 तक अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया गया. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने साल 2002 से इसे 21 सितंबर को मनाए जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से लेकर अभी तक हर साल 21 सितंबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की महत्व (International Peace Day Importance)

संयुक्त राष्ट्र ने हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाए जाने के लिए थीम अनाउंस की है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम ‘एक समान और सतत विश्व के लिए बेहतर रिकवरी’ का चयन किया गया है. कोरोना महामारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि महामारी के इस दौर में दया, आशा और करूणा से अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को मनाएं, साथ ही भेदभाव या घृणा को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ खड़े हों.

international peace day essay in hindi

International Peace Day in Hindi-क्या है अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का मुख्य उद्देश्य?

  • इस खास दिन के मनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों में आपस में एकता एवं विस्तारवाद की नीति कायम रहे। तथा कोई भी राष्ट्रों के बीच युद्ध की स्थिति ना बने।
  • अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर सिविल सोसायटी स्कूलों, कॉलेजों संयुक्त राष्ट्र संघ, संस्थाएं, गैर-सरकारी संगठन, में शांति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
  • इस दिन पूरे भारत में लोग जगह-जगह पर सफेद रंग की कबूतर उड़ा कर एक दूसरे को शांति का संदेश देते हैं

सन 1981 में विभिन्न राष्ट्रों के द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व शांति दिवस का प्रस्ताव रखा गया था। जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकार कर लिया गया और सर्वप्रथम 1982 में UN द्वारा इस खास दिन को मनाने की घोषणा कर दी गई।

Unless we interact with nature in a more sustainable way to prevent the extinction of these species, humanity as a whole faces catastrophic results. Ahead of #PeaceDay , let's make sure we protect #biodiversity & species as they are crucial in sustaining a stable life on earth. pic.twitter.com/l0MeNUMhPq — UNESCO 🏛️ #Education #Sciences #Culture 🇺🇳 (@UNESCO) September 19, 2022

सन 2001 तक इसे सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था। लेकिन सन 2002 में संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 सितंबर को पूरी दुनिया में इसे मनाने की घोषणा कर दी गई।

इस साल अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम (Theme) क्या है

इस वर्ष 2024 में विश्व अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम ‘शांति के लिए कार्य: वैश्विक लक्ष्यों के लिए हमारी महत्वाकांक्षा’ रखी गयी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने विश्व शांति दिवस पर की ये अपील

International Peace Day in Hindi | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विश्व शांति दिवस पर एकजुटता और एकता का आह्वान किया है। एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस ऐसे समय है, जब मानवता संकट में है। कोरोना से 4 मिलियन से अधिक जीवन प्रभावित हुई हैं। लोगों का संघर्ष नियंत्रण से बाहर है, दुनिया में असमानता और गरीबी बढ़ रही है, जलवायु परिवर्तन आपात स्थिति में है, विज्ञान से लोगों का भरोसा उठ रहा है, ऐसे में हम सभी दुनिया के देशों से अपील करते हैं कि वो एक साथ आएं और एक-दूसरे की मदद करें।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विश्व में शांति बनाए रखने के लिए 5 मूल मंत्र दिए थे जिसे पंचशील सिद्धांत के नाम से जाना जाता है पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक-दूसरे राष्ट्रों के बीच अखंडता एवं शांति बनाए रखने की बात भी कही थी

जैसा कि यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32 में कहा गया है कि वह पूर्ण शांतिदायक परमात्मा कबीर परमेश्वर जी है। शास्त्रों के अनुसार कबीर परमेश्वर जी की भक्ति करने से ही हमें पूर्ण शांति मिल सकती है।

यजुर्वेद अध्याय 29 मंत्र 25 में प्रमाण है कि जिस समय भक्त समाज को शास्त्रविधि त्यागकर मनमाना आचरण करवाया जा रहा होता है उस समय (कविर्देव) कबीर परमेश्वर तत्वज्ञान को प्रकट करता है। पवित्र सामवेद संख्या 359 अध्याय 4 खंड 25 श्लोक 8 में प्रमाण है कि जो (कविर्देव) कबीर साहिब तत्वज्ञान लेकर संसार में आता है वह सर्वशक्तिमान सर्व सुखदाता और सर्व के पूजा करने योग्य है

अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आज ही जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से नामदिक्षा लेकर मानव जीवन को सफल बनाएं और सभी बुराईयो से छुटकारा पाकर सुखी जीवन जिएं। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से मुफ्त नाम की दीक्षा ले और पढ़ें दुनिया की सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली सबसे लोकप्रिय आध्यात्मिक बुक जीने की राह

Quotes On International Peace Day In Hindi

यहाँ शांति उद्धरणों के कुछ अंतर्राष्ट्रीय दिवस हैं। ये प्रेरणादायक उद्धरण भारत के साथ-साथ भारत के बाहर के विभिन्न प्रसिद्ध लोगों द्वारा दिए गए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

  • अहिंसा का अर्थ केवल बाहरी शारीरिक हिंसा से ही नहीं बल्कि आत्मा की आंतरिक हिंसा से भी बचना है। आप न केवल एक आदमी को गोली मारने से इनकार करते हैं, बल्कि आप उससे नफरत करने से भी इनकार करते हैं। ” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर।
  • अहिंसा का मार्ग सम्मान का मार्ग है। यह प्रत्येक प्राणी के प्रति सम्मान है। यह प्रत्येक प्राणी की चेतना को जगाने का मार्ग है।” — अमित राय
  • शांति की शुरुआत मुस्कान से होती है।” – मदर टेरेसा
  • हम उस समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब प्रेम की शक्ति शक्ति के प्रेम का स्थान ले लेगी। तब हमारी दुनिया को शांति का आशीर्वाद मालूम होगा?” – विलियम इवार्ट ग्लैडस्टोन
  • यदि आप अपने दुश्मन के साथ शांति बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने दुश्मन के साथ काम करना होगा। फिर वह आपका साथी बन जाता है।” – नेल्सन मंडेला
  • अहिंसा हमारे समय के महत्वपूर्ण राजनीतिक और नैतिक प्रश्नों का उत्तर है; उत्पीड़न और हिंसा का सहारा लिए बिना उत्पीड़न और हिंसा पर काबू पाने के लिए मानव  जाति  की आवश्यकता। मानव जाति को सभी मानवीय संघर्षों के लिए एक ऐसा तरीका विकसित करना चाहिए जो प्रतिशोध, आक्रामकता और प्रतिशोध को अस्वीकार करता हो। ऐसी पद्धति का आधार प्रेम है।” – मार्टिन लूथर किंग
  • मुझे पता है, किसी के सीने से क्रोध को पूरी तरह से दूर करना एक मुश्किल काम है। इसे शुद्ध व्यक्तिगत प्रयास से हासिल नहीं किया जा सकता है। यह केवल ईश्वर की कृपा से ही किया जा सकता है।” – महात्मा गांधी
  • जीवन का मुख्य उद्देश्य सही तरीके से जीना, सही सोचना, सही काम करना है। जब हम अपना सारा विचार शरीर को देते हैं तो आत्मा को मरना चाहिए। ” – महात्मा गांधी
  • अहिंसा बलवानों का हथियार है। अहिंसा मानव  जाति  के निपटान में सबसे बड़ी शक्ति है। यह मनुष्य की चतुराई से तैयार किए गए विनाश के सबसे शक्तिशाली हथियार से भी अधिक शक्तिशाली है।” – महात्मा गांधी
  • मैं तुम्हें हिंसा नहीं सिखा सकता, क्योंकि मैं स्वयं उस पर विश्वास नहीं करता। मैं आपको केवल यह सिखा सकता हूं कि अपने जीवन की कीमत पर भी किसी के सामने अपना सिर न झुकाएं। ” – महात्मा गांधी
  • अहिंसा केवल दुनिया के वीर पुरुषों और महिलाओं के लिए है क्योंकि जीवन की सुंदरता, मानवता की सुंदरता और दुनिया की सुंदरता से प्यार करने के लिए साहस की आवश्यकता होती है।” – अमित रे, अहिंसा: द ट्रांसफॉर्मिंग पावर
  • अहिंसा का मतलब यह नहीं है कि हमें अन्याय को निष्क्रिय रूप से स्वीकार करना होगा। हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना है, हमें अन्याय का विरोध करना है। – दलाई लामा
  • जब प्रेम की शक्ति शक्ति के प्रेम पर विजय प्राप्त करती है, तो दुनिया को शांति के रूप में जाना जाएगा।” – जिमी हेंड्रिक्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

NASA DART Mission [Hindi] खुद को खत्‍म करके धरती को बचाएंगे डार्ट

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर जानिए रोगी सुरक्षा का महत्त्व 

  • क्वेश्चन पेपर
  • सामान्य ज्ञान
  • यूपीएससी नोट्स

international peace day essay in hindi

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

International Peace Day 2021 Theme History: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर को क्यों मनाया जाता है जानिए

International day of peace 2021 theme history significance facts: हर साल पूरी दुनिया में 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। देशों और लोगों के बीचे शांति स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय शां.

International Day of Peace 2021 Theme History Significance Facts: हर साल पूरी दुनिया में 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। देशों और लोगों के बीचे शांति स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को 21 सितंबर के दिन मनाने की अनुमति दी। इस वर्ष विश्व शांति दिवस 2021 की थीम "एक न्यायसंगत और सतत दुनिया के लिए बेहतर पुनर्प्राप्त करना" रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की स्थापना 1981 में की गई थी और पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 1982 में मनाया गया था। आइये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का महत्व, अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर को क्यों मनाया जाता है और अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस से जुड़े तथ्य।

International Peace Day 2021 Theme History: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस थीम इतिहास महत्व फैक्ट्स

विश्व शांति दिवस सभी के बीच शांति के आदर्शों को मजबूत करता है। संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस उन लोगों के प्रयासों को मान्यता देता है जिन्होंने संघर्षों को समाप्त करने और शांति को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह व्यक्तिगत या राजनीतिक संघर्ष विराम का दिन भी है। इसमें कोई शक नहीं कि यह दिन एक शांतिपूर्ण और टिकाऊ दुनिया के निर्माण पर केंद्रित है।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम क्या है? अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2021 की थीम 'एक न्यायसंगत और सतत दुनिया के लिए बेहतर पुनर्प्राप्त करना' रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2020 की थीम 'शेपिंग पीस टुगेदर' रखी गई थी। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2019 की थीम 'शांति के लिए जलवायु कार्रवाई' रखी गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का महत्व विषय दुनिया भर में शांति की रक्षा और बढ़ावा देने के तरीके के रूप में जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की आवश्यकता पर केंद्रित है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जलवायु परिवर्तन अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए स्पष्ट खतरे का कारण बनता है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षा की तलाश करने को मजबूर हैं। पानी और फसलों के लवणीकरण से खाद्य सुरक्षा भी बाधित हो रही है जो दूसरी ओर सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। अगर हम कुछ हासिल करना चाहते हैं तो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्रवाई करना जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र पेरिस समझौते को लागू करने के लिए कार्रवाई में तेजी लाने के लिए कुछ ठोस और यथार्थवादी योजनाओं के साथ 23 सितंबर को एक जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन बुला रहा है। शिखर सम्मेलन का मुख्य फोकस हृदय की समस्या पर है, जो क्षेत्र सबसे अधिक उत्सर्जन पैदा करते हैं और वह क्षेत्र जहां लचीलापन निर्माण सबसे बड़ा अंतर ला सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का इतिहास अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र के संकल्प द्वारा 1981 में की गई थी। पहली बार इसे 1982 में मनाया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले 2002 तक यह हर साल सितंबर के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था। उसके बाद, विधानसभा ने 21 सितंबर को स्थायी रूप से अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाने का फैसला किया। 21 सितंबर दिवस को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस घोषित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सहयोग में काम करने और विश्वव्यापी शांति बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

2015 में, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों ने 17 सतत विकास लक्ष्यों को अपनाया क्योंकि यह समझा गया था कि विश्वव्यापी शांति प्राप्त करने के लिए हर जगह सभी लोगों के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता, पानी, स्वच्छता, ऊर्जा, पर्यावरण और सामाजिक न्याय सहित सतत विकास लक्ष्यों में विभिन्न मुद्दों को शामिल किया गया है।

वास्तव में, सतत विकास लक्ष्य 13 जलवायु कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करता है, सभी को ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने, लचीलापन बनाने और जलवायु परिवर्तन पर शिक्षा में सुधार करने के लिए तत्काल कॉल की आवश्यकता है। नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकियों आदि के उपयोग के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इसलिए, हर साल 21 सितंबर को, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस दुनिया भर में शांति के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है जिसे जलवायु परिवर्तन के कारकों पर ध्यान केंद्रित करने और समझने से प्राप्त किया जा सकता है।

deepLink articles

More SPEECH News  

Independence Day 2024: 15 अगस्त पर कॉलेज में भाषण देना हो तो यहां देखें बेहतरीन आइडिया

Happy Engineers Day 2024: इंजीनियर्स डे पर भेजें अपने प्रिय इंजीनियर को विशेज मैसेज

कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सीबीएसई ने केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू किए

कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सीबीएसई ने केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू किए

Hindi Diwas Slogan 2024: हिंदी दिवस पर साझा करें टॉप 20 स्लोगन, जो बढ़ाएंगे हिंदी भाषा का प्रसार

Hindi Diwas Slogan 2024: हिंदी दिवस पर साझा करें टॉप 20 स्लोगन, जो बढ़ाएंगे हिंदी भाषा का प्रसार

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

facebookview

Hindi Exam Notes

जानें अंर्तराष्ट्रीय शांति दिवस के बारे में - Know About International Peace Day in Hindi

Know About International Peace Day in Hindi

  • एक दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना
  • एक दूसरे के विरुद्ध आक्रामक कार्यवाही न करना
  • एक दूसरे के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप न करना
  • समानता और परस्पर लाभ की नीति का पालन करना
  • शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति में विश्वास रखना

You might like

Thank You for Comment

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

international peace day essay in hindi

International Day of Peace Current Affairs

21 सितंबर: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (international day of peace).

international peace day essay in hindi

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) हर साल 21 सितंबर को दुनिया भर में सभी देशों और लोगों के बीच शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। महत्व अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस उन लोगों के प्रयासों को स्वीकार करता है जिन्होंने संघर्ष को समाप्त करने और शांति को बढ़ावा देने का

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) हर साल 21 सितंबर को दुनिया भर में सभी देशों और लोगों के बीच शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। थीम : ‘Recovering better for an equitable and sustainable world’ महत्व अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस उन लोगों के प्रयासों को स्वीकार करता है जिन्होंने

16 मई : शांति से एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Living Together in Peace)

international peace day essay in hindi

हर साल, संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य संगठनों द्वारा शांति में एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Living Together in Peace) मनाया जाता है। शांति में एक साथ रहने के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Living Together in Peace) यह दिन जाति, लिंग, धर्म और भाषा के

  • अनोखी बातें

विश्व शांति दिवस | World Peace Day

World Peace Day

World Peace Day (विश्व शांति दिवस) – प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को विश्व शांति दिवस (World Peace Day) के रूप में मनाया जाता हैं. इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध विराम, अहिंसा और मानवतावादी विचारों को बढ़ावा देना होता हैं. विश्व शांति दिवस (World Peace Day) पहली बार 1982 में मनाया गया था. कई देशो में राजनीतिक समूहों और सैन्य समूहों के द्वारा भी मनाया जाता हैं. 2013 में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने शांति शिक्षा के लिए इस दिन को समर्पित किया था.

विश्व के सभी देशो का यह प्रयास रहता हैं कि वे युद्ध और हिंसा से बचे और अपने देश का विकास करे और देश के नागरिक खुशहाल रहे. बहुत से संगठन विश्व स्तर पर विश्व शांति का प्रचार-प्रसार करते हैं.

हर व्यक्ति, समाज, देश को यह समझना होगा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म हैं. शांति ही मानव कल्याण के लिए उत्तम हैं.

Hindi Quotes on Peace

Latest Articles

हिंदी दिवस पर नारे | hindi diwas slogans in hindi, hindi diwas quotes | हिंदी दिवस पर अनमोल विचार, हिंदी दिवस पर शायरी | shayari on hindi diwas 2024, हिंदी दिवस पर कविता | hindi diwas poem, सरफिरा शायरी | sarfira shayari status quotes in hindi.

© Copyright - 2024 BY DUNIYAHAIGOL

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Peace in hindi essay शांति पर निबंध.

Read about Peace in Hindi language or an essay on peace in Hindi. Now you can get rid of bad society and chose peace for yourself. Peace essay in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

hindiinhindi Peace in Hindi

Essay on Peace in Hindi

शांति: एक बहुमूल्य रत्न

पंडित जवाहरलाल नेहरू के शब्दों में, “शांति एक बहुमूल्य रत्न है, और यह किसी भी विकास कार्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।” आज के परिवेश में विश्व में शांति को कायम रख पाना अत्यंत ही कठिन हो गया है। 21 वीं सदी के इस विश्व परिवेश में मानव जाति हर पल युद्ध, अथवा युद्ध की अफवाहों के काले साये से घिरी हुई है। यदि युद्ध अंतर्राष्ट्रीय जीवन का अभिन्न अंग बन जाता है, यदि हम ऐसे अत्यधिक भय और आतंक के माहौल में रहते हैं, तो निश्चित रूप से भविष्य में हमें हमेशा के लिए इसी भय ओर आतंक के काले साये के बीच रहने के लिए विवश होना पड़ेगा। युद्ध के द्वारा कभी भी हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हो सकता है। युद्ध एक राष्ट्र के लिए अकथनीय मानवीय त्रासदी का सिलसिला लेकर आता है।

आक्रामकता शांति के लिए सबसे अधिक खतरनाक है। विकासशील राष्ट्रों के लिए आक्रामक रूख उन्हे विकसित होने से पहले ही नष्ट कर देता है। किसी भी राष्ट्र के द्वारा किये जा रहे ऐसे किसी भी कार्य का अविलंब निरीक्षण किया जाना चाहिए जिससे शांति बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होती हो। हमें पूरी तरह पूरी शांति कायम रखने के लिए राजनीतिक अधीनीकरण, जातीय असमानता, आर्थिक असमानता ओर गरीबी जैसी बुराइयों को दूर करना होगा। विश्व में कुछ राष्ट्रों के बीच आर्थिक मामलों को लेकर मतभेद पैदा हो गये हैं। सभी देश, गरीब और अमीर, दो भागों में बँट गये हैं। इसका एक प्रमुख उपचार समरसता बनाये रखना है, ताकि अमीर देशों से मतभेद न हों।

भारत सदैव से शांति और अहिंसा का पक्षधर रहा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण स्वतंत्रता के लिए किया गया हमारा संघर्ष है। भारत और पाकिस्तान के युद्ध को ताशकंद संधि के द्वारा समाप्त करना, भारत के अहिंसा नीति का एक और महत्वपूर्ण उदाहरण है। यह समस्याओं को हल करने का सभ्य तरीका है, और इससे कटुता अथवा वैमनस्य का अंत भी हो जाता है। तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से किया गया निदान और समझौता अथवा युद्ध भूमि में जीत तनावपूर्ण वातावरण पैदा करती है। ऐसे में पराजित देश के अंदर कुंठा की भावना उत्पन्न होती है, जिससे भविष्य में युद्ध की संभावना बनी रहती है। ऐसी जगहों पर पूर्ण रूप से शांति कायम हो पाना असंभव होता है। बुराइयों के समक्ष आत्म समर्पण करना गलत है। खास तौर पर वहाँ, जहाँ पर बुराइयाँ शुरुआती चरण में हो। राष्ट्रों को सदैव शांति और सौहार्द वातावरण बनाये रखना चाहिए तथा उन राष्ट्रों की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए जो उनके विरुद्ध हैं।

आज के आधुनिक परिदृश्य में शांति और सौहार्द से जुड़ी समस्याएं कम नहीं हुई हैं, बल्कि यह विश्व समुदाय में और बढ़ी हैं। यह केवल एक वृहद चैतन्य समुदाय द्वारा स्थायी रूप से प्राप्त की जा सकती है। कुछ आधुनिक विचारक इस बात पर जोर देते हैं, लेकिन मनुष्य को परिवार से सामाजिक सामंजस्य बनाकर आगे की तरफ बढ़ना होता है। जैसे ही वह सफलता को प्राप्त कर लेता है वह एक अलग समुदाय से जुड़ जाता है। इसी तरह राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय समुदाय का भी निर्माण होता है।

हम अपने ऐतिहासिक समुदाय को उनके मुखिया के साथ देखते हैं कि कैसे बढ़ते-बढ़ते उन्होंने राष्ट्रीय समुदाय का रूप ले लिया। इससे इस बात का पता चलता है कि विश्व समुदाय का गठन राज्य की रचनात्मकता से अधिक संबंधित नहीं है। इस युग की विचारधारा ने विश्व समुदाय को पहले ही बहुत सीमित कर दिया है। हमें पूरी कर्मठता के साथ अंतर्राष्ट्रीय समझ विकसित करने में मदद करनी चाहिए, तथा इस कार्य में लगे हुए लोगों को भी सहयोग प्रदान करना चाहिए, जिससे पूरे विश्व में एक शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण तैयार किया जा सके।

सार्वजनिक विचारों और शिक्षा के माध्यम से लोगों में सही और गलत, अच्छे और बुरे को स्वीकार करने की क्षमता को अत्यधिक मजबूत और प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता है। यदि यह स्थायी रूप से लगातार प्रयोग में लाया जाता रहा तो निश्चित रूप से इस विश्व में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण तैयार किया जा सकेगा। कोई भी जनसंचार का माध्यम, ईष्र्यालु संगठन और नकारात्मक विचारधारा से जुड़ने की सहमति प्रदान नहीं करेगा। इससे दूसरी तरह दो राष्ट्रों के बीच की आपसी समझ में विकास होगा। हमारी रुचियों को जितना संभव हो सके उतना दूर रखना चाहिए तथा ईष्र्या, द्वेष को भुलाकर प्रयत्नपूर्वक दोस्ताना सबसे के लिए प्रयास करने चाहिए। जितना ज्यादा संभव हो सके दूसरे राष्ट्रों के निजी मामलो में दखल अंदाजी नहीं की जानी चाहिए। विदेशी प्रत्यायोजकों से सम्मानपूर्ण व्यवहार के साथ मिलना चाहिए। वहां पर बहुत से अलग-अलग देशों के कलाकार, छात्र, वैज्ञानिक, डाक्टर, इंजीनियर और खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था भी की जाती है।

विश्व में कई समस्याएँ मानव जाति में विद्यमान असमानता के कारण उत्पन्न होती हैं। हमें सर्वप्रथम अपने राष्ट्र को महत्व देना चाहिए, उसके बाद किसी अन्य को। आज उपस्थित पीढ़ी निरुद्देश्य इधर-उधर भटक रही है, उसका कोई निश्चित उद्देश्य ही नहीं रह गया है। इससे न तो अंदरुनी और न ही बाहरी वातावरण में शांति पायी जा सकती है। ये स्वयं को कामुक कायों द्वारा संतुष्ट करने की कोशिश करते हैं। ये लोग जीवन को खाली ओर व्यर्थ समझते हैं। और सदैव जीवन के विषय में नकारात्मक विचारों से ग्रसित रहते हैं लेकिन यह अंदर से जोश और आत्मविश्वास से परिपूर्ण है। इसके द्वारा सफलता अर्जित की जा सकती है। बुद्धिमान नवयुवक सदैव सकारात्मकता से परिपूर्ण होते हैं तथा वे ईश्वर में श्रदा रखते हैं। हमें अपनी आंखों पर से निराशा की काली चादर को हटा कर प्रकाश की तरफ अग्रसर होना चाहिए तथा अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णरुप से निर्वहन करना चाहिए। युवापीढ़ी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। उसे नये जोश के साथ विश्व में शांति कायम करने की चुनौती को पूरी तरह से परास्त करना होगा।

Peace And Harmony essay in Hindi

Kargil war in Hindi

Paryayvachi Shabd

Foreign Policy of India in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

international peace day essay in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

Drishti IAS

  • Classroom Programme
  • Interview Guidance
  • Online Programme
  • Drishti Store
  • My Bookmarks
  • My Progress
  • Change Password
  • From The Editor's Desk
  • How To Use The New Website
  • Help Centre

Achievers Corner

  • Topper's Interview
  • About Civil Services
  • UPSC Prelims Syllabus
  • GS Prelims Strategy
  • Prelims Analysis
  • GS Paper-I (Year Wise)
  • GS Paper-I (Subject Wise)
  • CSAT Strategy
  • Previous Years Papers
  • Practice Quiz
  • Weekly Revision MCQs
  • 60 Steps To Prelims
  • Prelims Refresher Programme 2020

Mains & Interview

  • Mains GS Syllabus
  • Mains GS Strategy
  • Mains Answer Writing Practice
  • Essay Strategy
  • Fodder For Essay
  • Model Essays
  • Drishti Essay Competition
  • Ethics Strategy
  • Ethics Case Studies
  • Ethics Discussion
  • Ethics Previous Years Q&As
  • Papers By Years
  • Papers By Subject
  • Be MAINS Ready
  • Awake Mains Examination 2020
  • Interview Strategy
  • Interview Guidance Programme

Current Affairs

  • Daily News & Editorial
  • Daily CA MCQs
  • Sansad TV Discussions
  • Monthly CA Consolidation
  • Monthly Editorial Consolidation
  • Monthly MCQ Consolidation

Drishti Specials

  • To The Point
  • Important Institutions
  • Learning Through Maps
  • PRS Capsule
  • Summary Of Reports
  • Gist Of Economic Survey

Study Material

  • NCERT Books
  • NIOS Study Material
  • IGNOU Study Material
  • Yojana & Kurukshetra
  • Chhatisgarh
  • Uttar Pradesh
  • Madhya Pradesh

Test Series

  • UPSC Prelims Test Series
  • UPSC Mains Test Series
  • UPPCS Prelims Test Series
  • UPPCS Mains Test Series
  • BPSC Prelims Test Series
  • RAS/RTS Prelims Test Series
  • Daily Editorial Analysis
  • YouTube PDF Downloads
  • Strategy By Toppers
  • Ethics - Definition & Concepts
  • Mastering Mains Answer Writing
  • Places in News
  • UPSC Mock Interview
  • PCS Mock Interview
  • Interview Insights
  • Prelims 2019
  • Product Promos

    

  • Daily Updates

International Relations

Make Your Note

International Day of Peace

  • 21 Sep 2020
  • GS Paper - 2
  • Important International Institutions
  • Important Personalities

Why in News

Each year the International Day of Peace is observed around the world on 21 st September.

  • Theme for 2020 : Shaping Peace Together.
  • The United Nations (UN) General Assembly has declared this as a day devoted to strengthening the ideals of peace, through observing 24 hours of non-violence and cease-fire.
  • In 2001, the General Assembly unanimously voted to designate the Day as a period of non-violence and cease-fire.
  • Other: The United Nations (UN) will celebrate its 75 th anniversary on 24 th October 2020.
  • Global Unrests: Over 25 countries are facing deadly wars today. According to the World Population Review, 8 countries including Afghanistan, Yemen, Syria, Turkey, Somalia, Iraq, Mexico and Libya suffered at least 1,000 deaths each (mainly civilians) through militarised attacks and battles in 2019.
  • Refugee Crisis: According to the UN Refugee Agency , 79.5 million were displaced at the end of 2019, due to armed conflicts, persecution and other reasons.
  • The tragedy in Yemen , which the UN has declared as the world’s worst humanitarian disaster, is the outcome of indiscriminate attacks by the U.S.-backed coalition of Saudi Arabia and the UAE, whose geopolitical goal is to counterbalance Iran.
  • Libya’s descent into chaos is the product of the active involvement of mercenaries and weapons pumped in by Russia and the USA-allied Gulf Arab monarchies to push back Turkey’s influence.
  • China’s hegemonic expansionism against its neighbours and its ‘new Cold War’ with the U.S. have significantly raised risks of military clashes in Asia.
  • Domestic Suppressions: Domestic surveillance and repression with the use of technology is being used by countries to suppress dissenting voices.
  • New Power Tussle: The conflict and competition between the powerful countries, like the USA-China New Cold War is also going on, risking global peace.
  • Pandemic Challenge: Covid-19 has posed a new concern that may directly and indirectly affect the global peace through lack of access to resources, health and education, displacement etc.

International Day of Non-Violence

  • The International Day of Non-Violence is observed on 2 nd October, the birthday of Mahatma Gandhi.
  • It was established by the UNGA in 2007 to "disseminate the message of non-violence, including through education and public awareness".

Way Forward

  • On the International Day of Peace, the unjust structure which privileges great powers and permits their ghastly machinations should be diagnosed and challenged. Intellectuals, social movements and responsible states should prioritise struggling for an equitable world order.

international peace day essay in hindi

  • Entertainment
  • Andhra Pradesh
  • Mobile Phones
  • Product Review
  • Board Results
  • Entrance Exams
  • Exam Results
  • Health Conditions
  • Mental Health
  • Health News
  • Other Sports
  • Personal Finance
  • Movie Reviews
  • Regional Cinema
  • Telugu cinema
  • Kannada cinema
  • Malayalam cinema
  • Tamil cinema
  • Book Review
  • Food & Drink
  • Relationships
  • Spirituality
  • Home & Garden
  • Education and Career
  • Latest News
  • Opinion / Analysis
  • Short Videos
  • Photo Gallery
  • Home Lifestyle Events

International Day of Peace drawings, quotes and posters | 21 September 2024

International day of peace 2024, celebrated on 21 september, encourages global unity and non-violence. learn about the event through inspirational quotes, peace drawings, and creative expressions that symbolise harmony..

Hitansha Tagra

New Delhi: The International Day of Peace, observed annually on September 21, is a global initiative established by the United Nations to promote peace and non-violence. It serves as a reminder to reflect on the values of unity, tolerance, and harmony in a world often divided by conflict. People across the globe celebrate this day by engaging in various activities like peace walks, meditation, discussions, and creative expressions that symbolise peace.

One of the most powerful ways to convey the message of peace is through art, such as drawings, images, and quotes that inspire a sense of calm and tranquillity. Check out this collection of inspirational quotes, images, pictures and more to celebrate the special day. 

When is the International Day of Peace?

Every year on September 21, International Day of Peace is observed to promote global peace and harmony. On this day, people worldwide reflect on the importance of non-violence and cooperation.

International Day of Peace drawings

These inspirational pictures reflect global peace and harmony and also motivate people to follow the path of a peaceful life and live in unity with one another.

international peace day essay in hindi

International Day of Peace quotes

  • “Peace begins with a smile.” – Mother Teresa
  • “There is no path to peace, peace is the path.” – Mahatma Gandhi
  • “Peace cannot be kept by force; it can only be achieved by understanding.” – Albert Einstein
  • “If you want peace, you don’t talk to your friends. You talk to your enemies.” – Desmond Tutu
  • “The more we sweat in peace, the less we bleed in war.” – Norman Schwarzkopf
  • “When the power of love overcomes the love of power, the world will know peace.” – Jimi Hendrix
  • “Peace is not absence of conflict, it is the ability to handle conflict by peaceful means.” – Ronald Reagan
  • “Peace is the only battle worth waging.” – Albert Camus
  • “Peace comes from within. Do not seek it without.” – Buddha
  • “You cannot shake hands with a clenched fist.” – Indira Gandhi
  • “Imagine all the people living life in peace. You may say I’m a dreamer, but I’m not the only one.” – John Lennon
  • “Peace is liberty in tranquillity.” – Marcus Tullius Cicero
  • “An eye for an eye will only make the whole world blind.” – Mahatma Gandhi
  • “Better than a thousand hollow words is one word that brings peace.” – Buddha
  • “Peace does not mean an absence of conflicts; differences will always be there. Peace means solving these differences through peaceful means.” – Dalai Lama
  • “The day the power of love overrules the love of power, the world will know peace.” – Mahatma Gandhi
  • “True peace is not merely the absence of war, it is the presence of justice.” – Jane Addams
  • “Peace is a journey of a thousand miles and it must be taken one step at a time.” – Lyndon B Johnson
  • “It isn’t enough to talk about peace. One must believe in it. And it isn’t enough to believe in it. One must work at it.” – Eleanor Roosevelt
  • “We seek peace, knowing that peace is the climate of freedom.” – Dwight D Eisenhower

International Day of Peace quotes in Hindi

  • “Shanti tabhi aa sakti hai jab humare dil mein pyaar ho.” – Mahatma Gandhi
  • “Sukh ki shanti us par nirbhar hai jo khud ko samajhta hai.” – Buddha
  • “Shanti ka ek shabd hazaron bekaar shabdon se behtar hai.” – Buddha
  • “Shanti aur samriddhi ek dusre ke bina adhoore hain.” – Nehru
  • “Shanti ki raah par chalne wala kabhi nahi thakta.” – Mahatma Gandhi
  • “Prem shanti ka asli roop hai.” – Dalai Lama
  • “Jab tak hum shanti ke liye kaam nahi karenge, yudh khatam nahi hoga.” – John Lennon
  • “Sahi shanti wo hai jo man ke andar hoti hai.” – Dalai Lama
  • “Shanti bina samajh ke nahi mil sakti.” – Albert Einstein
  • “Sukh aur shanti tabhi milti hai jab hum sabke prati daya bhavna rakhte hain.” – Buddha
  • “Jahan shanti hai wahan hi sachha sukh hai.” – Chanakya
  • “Ek muskaan ke saath shanti shuru hoti hai.” – Mother Teresa
  • “Shanti ke bina jeevan adhoora hai.” – Jawaharlal Nehru
  • “Shanti tabhi sambhav hai jab hum ek dusre ko samajhne ki koshish karein.” – Mahatma Gandhi
  • “Shanti tab milti hai jab man se dvesh mit jaye.” – Swami Vivekananda
  • “Shanti ke liye sabse pehla kadam apni antaratma ko shant karna hai.” – Dalai Lama
  • “Prem aur karuna se hi shanti sthapit ho sakti hai.” – Mahatma Gandhi
  • “Shanti ke liye kathin mehnat karni padti hai, yeh aasan nahi hota.” – Eleanor Roosevelt
  • “Hum sabko ek dusre ki madad se shanti prapt karni chahiye.” – Dalai Lama
  • “Shanti ke bina vikas aur pragati ka sapna adhura hai.” – Indira Gandhi

International Day of Peace posters

International Day of Peace posters often depict symbols like doves, olive branches, and the earth, all of which represent peace, unity, and hope. These images not only capture the essence of peace but also encourage individuals to embrace it in their daily lives.

international peace day essay in hindi

Here is a collection of inspirational drawings, images, and quotes in both Hindi and English, to celebrate the International Day of Peace. Whether you’re looking to reflect on personal peace, contribute to global harmony, or simply share a message of hope, these creative expressions will inspire you.

Click for more latest Events news. Also get top headlines and latest news from India and around the world at News9.

BLACKPINK’s Jennie and GOT7’s BamBam together in LA? See VIRAL pic here...

Attention! Ad blocker Detected!

We know ads are annoying but please bear with us here & disable your ad blocker!

Arvind Poetry » Poems, Speeches and Essays

  • _Guest Post
  • _Word Counter
  • _Web Stories
  • English Poem
  • Hindi Essay
  • English Essay
  • Hindi Speech
  • English Speech

विश्व शांति दिवस पर कविता | Poem On Peace Day In Hindi

विश्व शांति दिवस पर कविता, Poem On Peace Day In Hindi

Posted by Arvind Poetry

Post a comment, social plugin, report abuse, search this blog, contact form.

My photo

Random Posts

Featured post.

बाल मजदूरी पर कविता | बाल श्रम पर कविता | Bal Majduri Par Kavita | Bal Shram Par Kavita

बाल मजदूरी पर कविता | बाल श्रम पर कविता | Bal Majduri Par Kavita | Bal Shram Par Kavita

Popular posts.

कान खोल कर सुनो पार्थ कविता | Kaan Khol Kar Suno Parth Kavita Lyrics In Hindi | Kavi Amit Sharma

कान खोल कर सुनो पार्थ कविता | Kaan Khol Kar Suno Parth Kavita Lyrics In Hindi | Kavi Amit Sharma

सच बात पूछती हूं...बताओ ना बाबूजी... | Poem for Father | Most Emotional poem

सच बात पूछती हूं...बताओ ना बाबूजी... | Poem for Father | Most Emotional poem

Rashmirathi 3rd Sarg | रश्मिरथी तृतीय सर्ग | Ramdhari Singh Dinkar | रामधारी सिंह दिनकर

Rashmirathi 3rd Sarg | रश्मिरथी तृतीय सर्ग | Ramdhari Singh Dinkar | रामधारी सिंह दिनकर

Arvind Poetry » Poems, Speeches and Essays

enjoy the articles, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on Arvind Poetry.

Footer Menu Widget

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Copyright © 2022 ArvindPoetry All Right Reseved

close

International Day of Peace reminds community to work toward understanding

A headshot image of Linda Falcone

Linda Falcone serves as an extension educator of entrepreneurship, economic and community development. She has extensive experience in community outreach and teaching. She teaches workshops on customer service, workplace ethics, basic personal finance, workplace bullying, visioning, team building, and youth work-readiness skills.   Credit: Penn State . Creative Commons

September 18, 2024

UNIVERSITY PARK, Pa. — On Sept. 21, the United Nations will celebrate the 25th anniversary of its International Day of Peace, created to remind the world that peace, “not only is the absence of conflict, but also requires a positive dynamic participatory process where dialogue is encouraged, and conflicts are solved with the spirit of mutual understanding and cooperation.”

As a new semester continues to unfold, Linda Falcone, a University extension educator of leadership and community vitality, shares how we can embody that spirit in our everyday lives.

Q:  How can people learn to handle the emotional stress that comes from conflict?

Falcone: The amygdala, the portion of the brain responsible for processing emotions, can trigger an "amygdala hijacking" during conflict, leading to sudden, irrational overreactions. Psychologist Daniel Goleman explains that, in such moments, our bodies release stress hormones that increase our heart rate and cloud logical thinking. This automatic response often causes us to regret our actions once the situation has passed and we can think calmly.

Mindfulness can be a powerful tool for managing our stress response when we are upset. By stopping to take a breath and think before reacting, we can override our primal response and choose a thoughtful approach. Focus on understanding your emotions without reacting impulsively and consider how our response might affect the situation.

Mindfulness can help us approach conflicts with a clearer, more balanced perspective, leading to more thoughtful and effective communication.

Some research suggests there are five main styles for addressing conflict: avoiding the issue, accommodating the wishes of others, competing to win, compromising, or collaborating for a mutually beneficial solution. In most cases, collaboration yields the best results when both parties remain open and work together to find the best solution.

Q: How can we effectively manage conflict?

Falcone: Effective conflict resolution involves recognizing that the other person likely shares your discomfort and desires respectful treatment and understanding. Use "I" statements to express your feelings and approach the situation with a calm tone and cooperative mindset. Avoid blame and threats, and instead, use listening and empathy to build the relationship. While a resolution might not always be possible, treating others respectfully and applying conflict management tools can enhance relationships and reduce stress.

When faced with conflict, we can avoid the situation or engage thoughtfully. Avoidance might be appropriate when emotions are high or the timing is wrong, but it can also perpetuate misunderstandings, leading to unresolved issues. When time is needed to determine the best course of action, acknowledge the issue's importance and set a future time to discuss it.

When addressing conflict, the tone of your voice and speech intensity can significantly impact the outcome. A calm, measured tone is more effective than shouting. Start by acknowledging your contributions to the conflict and use cooperative approaches, such as apologizing if necessary. Actively listen, paraphrase, and seek clarification to understand the other person's perspective. Avoid finger-pointing and threats and use humor to ease tension when appropriate.

Conflict is a part of all aspects of life — individual, group, or public. Effective conflict management is crucial for health, personal productivity and relationship building. Understanding our reaction to conflict and employing mindfulness can reduce stress and achieve better outcomes.

Q: What are some tools Penn State students or employees can use to deal with conflict?

Falcone: Conflict is a natural part of life and, for students, college is an ideal environment to learn effective conflict resolution strategies. Addressing conflict is essential because unresolved conflict can lead to escalating tension, stress, damaged relationships and reduced productivity. Additionally, addressing conflict early prevents minor issues from becoming more significant, unmanageable problems.

Individuals should seek help when experiencing conflict to prevent it from escalating and negatively affecting their well-being or their academic performance. By learning to address conflict appropriately, students can focus on their personal and academic growth. Working through conflict can develop essential communication, negotiation and emotional intelligence skills. Using campus resources such as mediation services promotes a supportive environment and equips students with tools to handle future challenges constructively.

Penn State has numerous resources to help students and employees proactively address new and increasingly complex challenges and conflicts that arise.

Dealing with conflict - extension.psu.edu/dealing-with-conflict

Conflict Styles, Outcomes, and Handling Strategies - extension.psu.edu/conflict-styles-outcomes-and-handling-strategies

For students

Student Accountability and Conflict Response - studentaffairs.psu.edu/student-accountability

Stress Management - studentaffairs.psu.edu/health-promotion/stress-management

A guide to Penn State resources to manage stress for Stress Awareness Month - psu.edu/news/student-affairs/story/guide-penn-state-resources-manage-stress-stress-awareness-month/

Office for Professional Mental Health: Student Resources - students.med.psu.edu/student-life/counseling/

For employees

SupportLinc  is Penn State's Employee Assistance Program (EAP) provider. SupportLinc's resources are available to Penn State employees, their spouse and dependents, as well as members of their household. Contact SupportLinc at  supportlinc.com  (first-time visitors will need to set up an account),   group code:  pennstate,  or call 1-888-501-3532. To view some of the offerings from SupportLinc, visit: hr.psu.edu/current-employee/health-wellbeing/supportlinc .

Penn State’s Learning Resource Network , is a resource for Penn State faculty, staff and students that provides access to learning content.  The LRN offers a variety of materials, including a Dealing with Conflict Playlist that offers courses, audiobooks, books and more on conflict resolution, conflict competence and building rapport to name a few.  

Editor's note: This interview has been edited for brevity and clarity.

  • Campus Life
  • Visitors and Neighbors
  • Faculty and Staff
  • Agricultural Sciences
  • Penn State Extension

Get the news by email

Nibandh

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर निबंध

ADVERTISEMENT

रुपरेखा : प्रस्तावना - अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कब है - विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस का इतिहास - खेल किसे कहते है - भारत और विश्व के प्रमुख खेलों के नाम - विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य - उपसंहार।

विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस को अंग्रेजी में 'International Sports Day for Development and Peace' कहते हैं। समाज में खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर में विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

पुरे विश्व भर में खेल को विकास और शांति हेतु बनाये रखने और बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2021, में 6 अप्रैल मंगलवार के दिन विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त, 2013 को प्रतिवर्ष 06 अप्रैल को ‘अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाये जाने का घोषित किया और दुनिया के विभिन्न देशों ने इस दिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी के संस्थापक सह आधुनिक ओलिंपिक खेलों के जनक फ्रांसी इतिहासकार पियरे फ्रेडे बैरोन डि कूबर्टिन के प्रयास से 06 अप्रैल 1896 को एथेंस (ग्रीस) में प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया गया था, इसलिए इस दिन को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का फैसला लिया गया है। तब से हर वर्ष सभी लोगों द्वारा खेल को शांति पूर्वक खेले जाने के लिए और खेल को दुनिया में एक अपनी पहचान बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

खेल, कई नियमों एवं सिद्दांतों द्वारा संचालित होने वाली एक प्रतियोगी गतिविधि है। सरल शब्दों में खेल उन गतिविधियों को कहा जाता है, जहाँ प्रतियोगी की शारीरिक क्षमता खेल के परिणाम (जीत या हार) का एकमात्र अथवा प्राथमिक निर्धारक होती है। मानव संस्कृति में खेल का बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान हैं। खेल मानव जीवन में शारीरिक एवं मानसिक संतुलन को मजबूत रखता है। खेल के माध्यम से मनुष्य ख़ुद को दंदरुस्त रखता है।

वैसे तो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय में विभिन्न प्रकार के खेले जाते है। इनमें से कुछ प्रमुख खेल भी है जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, गॉल्फ़, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फ़ॉर्मूला वन रेस, तैराकी, शतरंज आदि पुरे दुनिया भर में अधिक खेले जाने वाला खेल है।

इस दिवस का उद्देश्य समाज में खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देना है। अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय खेल और विकास संगठनों द्वारा समाज में खेल की भूमिका व योगदान हेतु यह दिन प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों के अंदर खेल के प्रति जागरकता एवं खेल के लिए अच्छी भावना लाना है। साथ ही लोग सभी खेल को एक जैसे सम्मान दे और खेल में निस्वार्थ भाव से खेले जाने का अपील करना इस दिवस का उद्देश्य हैं।

विश्व भर में विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते है। सभी खेलों का खेलने का तरीका अलग-अलग होता है। आज देश में महिला भी खेल में अपना अलग पहचान बना ली है। कई खेल ऐसे हो गए है जहाँ पुरुष के साथ साथ महिला भी उस खेल में हिस्सा लेती है। समाज में खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर में विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ताकि आने वाले कल में खेल के प्रति सभी खिलाड़ी में आदर हो और उसे भी एक कार्य की तरह ही सच्चे लगन से पूरा करना चाहिए अर्थात खेला जाना चाहिए। आज विश्व में कई लोग खेल के माध्यम से अपने और अपने देश का नाम रोशन किया है।

Nibandh Category

international peace day essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

international peace day essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

international peace day essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

international peace day essay in hindi

  • Trending Events /

World Day for International Justice in Hindi : 17 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस?

international peace day essay in hindi

  • Updated on  
  • जुलाई 12, 2024

World Day for International Justice in Hindi

हर साल 17 जुलाई के दिन विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस या अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस भी कहा जाता है। विश्व में आज वैश्विक अर्थव्यवस्था का बहुत महत्व हैI वैश्विक स्तर पर देशों के बीच लेन देन होता हैI ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक न्यायायिक मंच जा होना बहुत ही अनिवार्य हो जाता हैI इसीलिए युद्ध के अपराधियों के शिकार लोगों, देशों के बीच किसी तरह के विवादों, मानवता के खिलाफ अपराधों, आदि के लिए प्रतिवर्ष विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। World Day for International Justice in Hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकरी के लिए यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:

World day for international justice in hindi कब है, विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस क्या है , विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस 2024 की थीम , विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस का उद्देश्य , विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस का इतिहास , विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस का महत्व , विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस कैसे मनाया जाता है, 17 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है यह दिवस, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायलय क्या है, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायलय के अधिकार .

विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस यानि World Day for International Justice in Hindi 17 जुलाई 2024 को मनाया जाएगा। यह एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय प्रणाली स्थापित करने और पीड़ितों के अधिकारों को बढ़ावा देने का दिवस है। World Day for International Justice in Hindi युद्ध अपराधों, नस्लीय हत्या और मानवता के खिलाफ अपराधों के पीड़ितों के लिए प्रतिरक्षा के खिलाफ लड़ने के महत्व को दर्शाता है।

विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (World Day for International Justice in Hindi) एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय की उभरती प्रणाली को मान्यता प्रदान करने के प्रयास के तहत मनाया जाता हैI इस दिवस का उद्देश्य दो देशों के बीच होने वाले न्यायिक मुद्दों का निपटारा करना होता हैI इसके अंतर्गत नरसंहार, युद्ध अपराध, मानवता के खिलाफ अपराध आदि आते हैंI विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस को दुनिया के लोगों का अंतरराष्ट्रीय न्याय संबंधी गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करने लिए मनाया हैI 

विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (World Day for International Justice in Hindi) 2024 की थीम “अंतराल को पाटना, गठबंधन बनाना।” निर्धारित की गई हैI इस थीम का उद्देश्य  चुनौतियों से निपटने में सहयोग और साझेदारी के महत्व पर जोर देना है। । 

world day for international justice in hindi रोम संविधि के ऐतिहासिक अधिग्रहण और 1998 में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय प्रणाली की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य पीड़ितों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनके न्याय का समर्थन करने के लिए सभी को एकजुट करना है। यह दिन मौलिक मानवाधिकारों की वकालत और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

17 जुलाई 1998 को, 120 देश अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के रोम संविधि नामक एक संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए एक साथ आए। इस स्थापना को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के रूप में जाना जाने लगा , जो 1 जुलाई 2002 को अस्तित्व में आया। रोम संविधि पर हस्ताक्षर करने का जश्न मनाने के लिए, तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस का उद्देश्य आईसीसी के प्रयासों की सराहना करना और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के पीड़ितों के लिए न्याय को बढ़ावा देने में सभी को एकजुट करना है। आईसीसी ने मुख्य रूप से मानवता के खिलाफ अपराध (नष्ट करना, हत्या, आदि), नरसंहार (जानबूझकर एक समुदाय को नुकसान पहुंचाना), युद्ध अपराध (जानबूझकर पीड़ा, यातना देना, आदि), और आक्रामकता के अपराध (सैन्य कब्ज़ा, कब्ज़ा, आदि) पर ध्यान केंद्रित किया। ) 

इस मौके पर दुनिया भर में जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। इसमें विभिन्न मीडिया जैसे समाचार चैनल, अखबार रेडियो, और इंटरनेट के माध्यमों का उपयोग किया जाता है। बहुत से संगठन समूह किसी खास तरह के मुद्दे जैसे युद्ध पीड़ितों को न्याय, अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद आदि पर जागरुकता अभियान चलाते हैं। इसके अलावा लोग ब्लॉग लेखों के जरिए अपने क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय न्याय संबंधी समस्या पर लेख लिख कर जागरुकता फैलाने का काम भी करते हैं। 

दरअसल 17 जुलाई 1988 को दुनिया के कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की व्यवस्था के लिए एकजुट होकर समझौता किया था। इसे रोम स्टेट्यूट कहा जाता है। वर्तमान में दुनिया के 139 देश इस समझौते का हिस्सा बन चुके हैं। इसलिए यह दिवस 17 जुलाई के दिन ही मनाया जाता है। 

international peace day essay in hindi

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय यानि ICJ (International Court of Justice) की स्थापना तब हुई जब 120 राज्यों ने रोम में एक क़ानून अपनाया। इसे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के रोम क़ानून (“रोम कद”) के रूप में जाना जाता था। वे सभी देश जो क़ानून को अपनाने के लिए सहमत हुए थे, वे बहुत गंभीर अपराधों के अभियोजन के संबंध में आईसीसी के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार कर रहे थे। आईसीसी का विचार राष्ट्रीय अदालतों को बदलने का नहीं था। यह केवल तभी हस्तक्षेप करने में सक्षम है जब कोई देश जांच नहीं कर सकता है या अपराधियों पर मुकदमा नहीं चला सकता है।

ICC एक स्थाई और स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय न्यायिक ऑर्गेनाइजेशन है, जो अंतरराष्ट्रीय मानवीय और मानव अधिकारों के सबसे गंभीर उल्लंघन के आरोपियों की कोशिश करने में सक्षम है। जिसमें नरसंहार का अपराध, अपराधों का युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराध शामिल हैं। 

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायलय का गठन शांति और कानून के शासन की स्थापना के उद्देश्य से किया गया था। हांलांकि यह राष्ट्रीय न्याय प्रणाली का स्थान नहीं लेता। इस न्यायलय की संधि पर 139 देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। 

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण न्यायिक अंग है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना 1945 में हॉलैंड के शहर हेग में हुई थी। इसके बाद 1946 में इसने अपने काम शुरू कर दिए था। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अनुसार इसका काम कानूनी विवादों का निपटारा करना है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र अंगों और विशेष एजेंसियों द्वारा उठाए कानूनी प्रश्नों पर राय देना है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और फ्रेंच है। 

यह नीदरलैंड के हेग में स्थित है।

इसकी स्थापना 1 जुलाई 2002 में हुई थी। 

ICJ में पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश डा. नगेन्द्र सिंह थे।

यह था World Day for International Justice in Hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

विशाखा सिंह

A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

international peace day essay in hindi

Resend OTP in

international peace day essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

January 2025

September 2025

What is your budget to study abroad?

international peace day essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

international peace day essay in hindi

  • हिन्दी दिवस पर भाषण
  • हिन्दी दिवस क्विज
  • हिन्दी दिवस स्लोगन
  • सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
  • Career Expert Advice
  • Hindi Diwas Essay In 300 Words 14 September Nibandh Pdf In Hindi

Hindi Diwas Nibandh: हिंदी दिवस पर निबंध कैसे लिखें? ये 300 शब्द लिखकर इनाम कर लें अपने नाम

Hindi diwas par nibandh hindi me: 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेजों में कई कार्यक्रम होते हैं, जिनमें से निबंध प्रतियोगिता भी एक है। अगर आपको भी हिंदी दिवस पर निबंध लिखना है, तो ये लेख आपकी मदद करेगा। बताई गई बातें आपको हिंदी दिवस पर भाषण देने में भी सहयोग करेंगी।.

hindi diwas essay in 300 words 14 september nibandh pdf in hindi

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में, भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करना और उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमें हिंदी के महत्व और इसके प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। हिंदी हमारी अखंडता को बनाए रखने का एक माध्यम भी है। (फोटो- Freepik)

हिंदी भाषा का महत्व

हिंदी भाषा का महत्व

हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। यह हमें हमारे समृद्ध इतिहास, साहित्य और परंपराओं से जोड़ती है। हिंदी दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाती है, जो इसे दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक बनाता है। हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाती है और हमें विश्व में एक अलग पहचान दिलाती है।

हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को देवनागरी लिपि में राजभाषा के रूप में मान्यता दी गई। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हिंदी ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। (फोटो- Freepik)

हमारे साहित्य में हिंदी का योगदान

हमारे साहित्य में हिंदी का योगदान

हिंदी ने भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हिंदी के कवियों में प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, भारतेंदु हरिश्चंद्र, तुलसीदास, सूरदास और मीराबाई जैसे प्रसिद्ध लेखक और कवि शामिल हैं। उनके कार्यों ने भारतीय समाज और संस्कृति की हमारी समझ को आकार दिया है। हिंदी साहित्य हमें जीवन के मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा देता है। हिंदी देश के विभिन्न राज्यों, संस्कृतियों और धर्मों को जोड़ने वाली भाषा है। हिंदी साहित्य, कला, संगीत और सिनेमा का महत्वपूर्ण स्तंभ है। (फोटो- Freepik)

आधुनिक युग में हिंदी का प्रयोग

आधुनिक युग में हिंदी का प्रयोग

आज के डिजिटल युग में भी हिंदी फल-फूल रही है। हिंदी भाषा को विभिन्न देशों द्वारा भी अपनाया गया है, जिनमें नेपाल, भूटान और मॉरीशस शामिल हैं। हिंदी हमें विश्व में एक अलग पहचान दिलाती है और हमारी संस्कृति को पूरे विश्व में फैलाती है। हिंदी का इंटरनेट, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपयोग बढ़ता जा रहा है। हिंदी फिल्मों और गीतों के माध्यम से इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिल रही है। (फोटो- Freepik)

मिलकर मनाएं हिंदी दिवस

मिलकर मनाएं हिंदी दिवस

हिंदी दिवस मनाते हुए हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। आइए, हम हिंदी को भविष्य की पीढ़ियों के लिए बढ़ावा देने का प्रयास करें। हिंदी दिवस हमें हमारी भाषा और संस्कृति की विरासत की याद दिलाता है। हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान देना चाहिए। हिंदी में अधिक से अधिक लेखन, पठन-पाठन और संवाद करें। अपनी मातृभाषा को गर्व से अपनाएं और नई पीढ़ी को इससे जोड़ें। हमें हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। (फोटो- Freepik)

रेकमेंडेड खबरें

पलक तिवारी ने मां श्वेता संग गणपति बप्पा को दी विदाई, तस्वीरें कीं शेयर तो फैंस बोले- अगले बरस जल्दी आना

IMAGES

  1. विश्व शांति दिवस पर कविता

    international peace day essay in hindi

  2. विश्व शांति दिवस पर भाषण

    international peace day essay in hindi

  3. International Peace Day in Hindi: Theme, Quotes, History, Aim

    international peace day essay in hindi

  4. विश्व शांति दिवस क्यों मनाया जाता है

    international peace day essay in hindi

  5. World Peace Day quotes in hindi 2022 wishes messages shayari theme

    international peace day essay in hindi

  6. 10 Lines on World Peace Day in Hindi । अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

    international peace day essay in hindi

VIDEO

  1. Paul McCartney

  2. International Peace Day (Hindi)

  3. International Peace Day

  4. 15 August par bhasan . Independence day speech in hindi. 15 अगस्त पर भाषण। 15 August par speech

  5. अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर निबंध/10 lines on International peace day in hindi/International saanti

  6. Write a short essay on Peace

COMMENTS

  1. कब और क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस? यहां जानें इसकी

    International Day of Peace is celebrated every year on September 21. The main objective of this day is to spread the message of peace and non-violence across the world. The United Nations has established this day to underline the importance of peace and resolve to end conflicts.

  2. International Day of Peace 2024: कब मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शांति

    International Day of Peace 2024: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस हर साल 21 सितंबर को मनाया ...

  3. विश्व शांति और भारत पर निबंध Essay on World Peace & India in Hindi

    April 8, 2021 by Kiran Sao. इस लेख में हमने विश्व शांति और भारत पर निबंध (Essay on the World Peace and India in Hindi) हिंदी में लिखा है। अगर आप विश्व शांति में भारत की योगदान तथा ...

  4. विश्व शांति दिवस पर निबंध

    विश्व शांति दिवस पर निबंध | International Peace Day Essay In Hindi Arvind Poetry September 18, 2022.

  5. विश्व शांति और समझ दिवस/ World Peace and Understanding Day in Hindi

    दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी समझ और सद्भावना पर जोर देने के हर साल 23 फरवरी को विश्व शांति और समझ दिवस (World Peace and Understanding Day) मनाया जाता है। इस दिवस को ...

  6. World Peace Day speech in Hindi

    # Tags: विश्व शांति दिवस पर भाषण, World Peace Day speech in Hindi, international peace day speech in hindi, ... Speeches, and Essays, In Both languages Hindi and English. facebook twitter instagram youtube pinterest external-link View my complete profile Search This Blog Random Posts 3/random/post-list

  7. International Peace Day in Hindi: Theme, Quotes, History, Aim

    International Peace Day in Hindi: आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है विश्व शांति दिवस, जानिए कैसे हुई थी इस खास दिन की शुरुआत । ... Dowry free India: Dowry System, Essay, Quotes, Deaths, images ...

  8. International Peace Day 2021 Theme History ...

    International Day of Peace 2021 Theme History Significance Facts: Every year on 21st September, World Peace Day is celebrated all over the world. In order to establish peace between countries and peoples, the United Nations allowed the International Day of Peace to be celebrated on 21 September.

  9. जानें अंर्तराष्ट्रीय शांति दिवस के बारे में

    Know About International Peace Day in Hindi, Know About International Peace Day in pdf, International Peace Day in india, International Peace Day in world, theme of International Peace Day, important information of International Peace Day, brief information of International Peace Day, International Peace Day

  10. International Day of Peace- GK in Hindi

    Posts about International Day of Peace written by Hans Raj Thakur. Download GKToday Academy App for Easy to Read Mobile E-Books in Hindi. ... current-affairs-in-hindi-august-2024; current-affairs-in-hindi-july-2024; करेंट अफेयर्स - जून 2024; करेंट अफेयर्स - मई 2024 ...

  11. International Peace Day in Hindi

    इस ब्लॉग में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Peace Day in Hindi) का इतिहास ...

  12. World Peace Day in Hindi

    World Peace Day (विश्व शांति दिवस) - प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को विश्व शांति दिवस (World Peace Day) के रूप में मनाया जाता हैं. इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध ...

  13. Peace in Hindi Essay शांति पर निबंध

    Essay on Peace in Hindi. शांति: एक बहुमूल्य रत्न. पंडित जवाहरलाल नेहरू के शब्दों में, "शांति एक बहुमूल्य रत्न है, और यह किसी भी विकास कार्य के लिए ...

  14. International Day of Peace

    Why in News. Each year the International Day of Peace is observed around the world on 21 st September.. Theme for 2020 : Shaping Peace Together. Key Points. The United Nations (UN) General Assembly has declared this as a day devoted to strengthening the ideals of peace, through observing 24 hours of non-violence and cease-fire.; Background: The International Day of Peace was established in ...

  15. Essay On International Peace Day In Hindi

    Essay On International Peace Day In Hindi || अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस पर विडियो #educationvideo👉 ...

  16. essay on world peace day in Hindi।।विश्व ...

    essay on world peace day in Hindi।।विश्व शांति दिवस पर हिंदी में निबंधAbout this video:-This video is about the world peace day, why ...

  17. International Day of Peace 2024: Quotes in English and Hindi, drawings

    New Delhi: The International Day of Peace, observed annually on September 21, is a global initiative established by the United Nations to promote peace and non-violence. It serves as a reminder to reflect on the values of unity, tolerance, and harmony in a world often divided by conflict. People across the globe celebrate this day by engaging in various activities like peace walks, meditation ...

  18. 10 Lines on International day of Peace in Hindi

    10 Lines On International day of Peace in Hindi. Hello Student, Here in this post We have discussed about International day of Peace in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about International day of Peace, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay International day of Peace in Hindi. This essay is very simple.

  19. विश्व शांति दिवस पर कविता

    विश्व शांति दिवस पर कविता | Poem On Peace Day In Hindi. Arvind Poetry September 17, 2022. बोया बीज बबूल का तो,

  20. International Day of Peace reminds community to work toward

    UNIVERSITY PARK, Pa. — On Sept. 21, the United Nations will celebrate the 25th anniversary of its International Day of Peace, created to remind the world that peace, "not only is the absence of conflict, but also requires a positive dynamic participatory process where dialogue is encouraged, and conflicts are solved with the spirit of mutual understanding and cooperation."

  21. अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  22. Essay on National Unity Day in Hindi

    10 Lines Essay on National Unity Day in Hindi. 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।. इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है ...

  23. World Day for International Justice in Hindi

    World Day for International Justice in Hindi, 17 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है यह दिवस ...

  24. Hindi Diwas Nibandh: हिंदी दिवस ...

    14 September Hindi Diwas Essay in Hindi: आज 14 सितंबर 2024 को देश हिंदी दिवस मना रहा है। इसे ...